दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की नजर बराबरी पर
टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया आज वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पर्थ में हुए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, ऐसे में भारतीय टीम आज किसी भी हालत में जीत हासिल
ब्रिस्बेन। टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया आज वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पर्थ में हुए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, ऐसे में भारतीय टीम आज किसी भी हालत में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करने का प्रयास करेगी।
गेंदबाजों को सुधारना होगा प्रदर्शनः
जाहिर तौर पर पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) के दम पर टीम को बड़ा स्कोर (309) हासिल कराया था लेकिन गेंदबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। ऐसे में आज गेंदबाजों पर सबकी नजरें रहेंगी। बरिंदर सरन का खेलना तय है क्योंकि अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर (3 विकेट) सबको प्रभावित किया था लेकिन बाकी के गेंदबाजों ने निराश किया था और आज उनके पास अपने प्रदर्शन को सुधारने का मौका होगा।
इशांत या ऋषि?
भारत ने पहले वनडे में 300 से ज्यादा रन बनाए ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर कोई संभावना नहीं बनती है। हां, गेंदबाजी को लेकर सवाल जरूर उठ रहे हैं और गाबा की तेज और उछाल लेती पिच का दोहन करने के लिए टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है। इशांत शर्मा को मौका मिल सकता है, जिन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। दूसरी तरफ ऋषि धवन को भी पदार्पण का मौका मिल सकता है, जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
क्या कहती है पिच और ब्रिस्बेन का मौसम?:
ब्रिस्बेन में गाबा की पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों की चांदी रही है लेकिन बल्लेबाज अति-आत्मविश्वास में भी न रहें क्योंकि यह वही मैदान है, जहां तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने 74 रन के शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। मौसम विभाग के अनुसार सुबह धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम होते-होते भारी बारिश की प्रबल संभावना है। टीम इंडिया यही मना रही होगी कि ये मैच रद होने की स्थिति न बने क्योंकि नतीजे देने वाला मैच ही कहीं न कहीं उनके पक्ष की बात होगी। भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करने का पूरा प्रयास करना चाहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।