Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीसंत के पिता बोले, धौनी और भज्जी ने फंसा ही दिया बेटे को

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 May 2013 12:59 PM (IST)

    आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक नई खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने सीधे तौर पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और हरभजन सिंह पर आरोप लगाया है। एक लोकल चैनल को दिए साक्षात्कार में श्रीसंत के पिता ने कहा कि उनके बेटे को सीध

    Hero Image

    नई दिल्ली। आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक नई खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता ने सीधे तौर पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और हरभजन सिंह पर आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : क्रिकेट फिर शर्मसार, श्रीसंत समेत 3 खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार

    एक लोकल चैनल को दिए साक्षात्कार में श्रीसंत के पिता ने कहा कि उनके बेटे को सीधे तौर पर महेंद्र सिंह धौनी और हरभजन सिंह ने फंसाया है। इस मामले में उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है। उसे सिर्फ फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धौनी ने उनके बेटे श्रीसंत को धमकी दी थी कि वे उनका करियर खत्म कर देंगे। वहीं, दूसरी तरफ श्रीसंत की मां ने इन आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि श्रीसंत के पिता ने भावुक होकर यह बयान दे दिया। इसमें धौनी और भज्जी का हाथ नहीं है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे श्रीसंत को भी निर्दोष बताया। गौरतलब है कि आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।

    क्या है स्पॉट फिक्सिंग, कैसे होता है पूरा खेल, जानिए सबकुछ

    वहीं, एक अन्य आरोपी क्रिकेटर अजीत चंडीला के घर वालों का कहना है कि चंडीला बेकसूर हैं। उनपर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उनकी मां का कहना है कि आरोप तो भगवान पर भी लगाए जाते हैं, इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उन्हें पता है कि उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता।

    जानिए, आईपीएल की मस्ती और इसके 10 बड़े विवाद

    कब-कब हुआ क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग, जानिए पूरा मामला

    श्रीसंत का मुंबई में उनके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया गया। हालांकि श्रीसंत बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। इस मामले पर बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए फिलहाल तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है। अगर ये तीनों खिलाड़ी जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनपर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर