Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिक्सिंग: द्रविड़ का करारा जवाब, आईपीएल को कहा अलविदा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 May 2013 06:51 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल को प्रतिबंधित करके कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता क्योंकि इसमें काफी अच्छी चीजें मौजूद हैं। स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण ने भले ही आईपीएल की छवि को तार-तार कर दिया हो और राजस्थान रॉयल्स की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया हो लेकिन टीम के कप्तान का मानना है कि इ

    कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल को प्रतिबंधित करके कुछ भी अच्छा नहीं हो सकता क्योंकि इसमें काफी अच्छी चीजें मौजूद हैं। स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण ने भले ही आईपीएल की छवि को तार-तार कर दिया हो और राजस्थान रॉयल्स की छवि को काफी नुकसान पहुंचाया हो लेकिन टीम के कप्तान का मानना है कि इस टी-20 लीग को चलते रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल द्रविड़ ने कहा, 'आपको चुनौतियों का सामना करना होगा। अगर आप टूर्नामेंट को ही बंद कर दोगे तो यह इसी तरह होगा जैसे बच्चे को नहाने के पानी के साथ फेंकना। हमें आईपीएल को रद करने जैसे बड़े बयान देने के बजाय इन मुद्दों को निपटाने की जरूरत है क्योंकि टूर्नामेंट से काफी अच्छी सकारात्मक चीजें मिल रही हैं।' पूर्व भारतीय कप्तान ने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद संन्यास लिया था। उन्होंने कहा कि बीते समय में भी फिक्सिंग हुआ करती थी। द्रविड़ ने कहा, 'हम इस कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं रोक सकते। अगर यही मापदंड अपनाए जाएंगे तो हमें सभी तरह की क्रिकेट को बंद कर देना चाहिए। सट्टेबाजी का मुद्दा सिर्फ आईपीएल में नहीं है। हमने बीते समय में भी देखा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी यह मौजूद था।'

    विवादों में घिरी राजस्थान रॉयल्स की इस सत्र में बेहतरीन तरीके से अगुआई करने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया है और फ्रेंचाइजी के लिए उनका अंतिम टूर्नामेंट आगामी चैंपियंस लीग होगी। इस 40 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि सौभाग्य से हमने अक्टूबर में होने वाली चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो कुछ महीने दूर है। मुझे लगता है कि यह अंतिम टूर्नामेंट होगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर