Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मैदान पर फिर मचा बवाल, द्रविड़ से भिड़े गंभीर और बिसला

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 May 2013 01:54 PM (IST)

    राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 6 के 47वें मुकाबले के दौरान एक बार फिर शर्मनाक घटना देखने को मिली। केकेआर के ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 6 के 47वें मुकाबले के दौरान एक बार फिर शर्मनाक घटना देखने को मिली। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और मनविंदर बिसला राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ से भिड़ गए।

    तस्वीरों में देखें गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और मनविंदर बिसला की झड़प

    यह पूरी घटना केकेआर की पारी के चौथे ओवर की समाप्ति के बाद हुई है। चौथा ओवर राजस्थान रॉयल्स के शेन वॉटसन डाल रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर बिसला ने स्ट्रेट ड्राइव करने की कोशिश की, जिसे वॉटसन ने रोक लिया और थ्रो के एक्शन में बिसला को डराने की कोशिश की। इसके बाद बिसला भड़क उठे। उन्होंने वॉटसन को थ्रो फेंकने की चुनौती दी। इसी के साथ ओवर समाप्त हो गया, लेकिन बिसला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

    गौतम गंभीर और विराट कोहली की झड़प जानने के लिए क्लिक करें

    वॉटसन के बाद वे राहुल द्रविड़ से भिड़ गए। दोनों के बीच गरमा-गरम बहस होने लगी। इसी बीच वहां केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर भी पहुंच गए। बीच-बचाव करने की बजाय उन्होंने आग में घी डालने का काम किया और वे भी द्रविड़ से उलझ गए। इसी बीच अंपायर को बीच में आना पड़ा और उन्होंने सभी को शांत किया।

    गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल के इसी सीजन में गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली भी बुरी तरह से आपस में भिड़ गए थे। दोनों को इस गलती के बाद चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन शायद खिलाड़ियों ने उस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर