Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोलार्ड ने बनाई यह कैसी हैट्रिक? इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 May 2013 09:25 AM (IST)

    आईपीएल 6 के 49वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को भले ही 60 रनों के भारी अंतर से हरा दिया, लेकिन उसके खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने अपनी ही टीम को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने चेन्नई की पारी के पहले ओवर में ही लगातार तीन गेंदों में पर तीन इतनी बड़ी भयंकर गलतियां कीं, जिसके लिए माफी नहीं होती।

    Hero Image

    मुंबई। आईपीएल 6 के 49वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को भले ही 60 रनों के भारी अंतर से हरा दिया, लेकिन उसके खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने अपनी ही टीम को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने चेन्नई की पारी के पहले ओवर में ही लगातार तीन गेंदों में पर तीन इतनी बड़ी भयंकर गलतियां कीं, जिसके लिए माफी नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि दुनिया के चुनिंदा बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में शामिल किरोन पोलार्ड ने लगातार तीन गेंदों में तीन कैच टपकाए। ये किरोन पोलार्ड वहीं हैं, जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर आईपीएल 6 के अबतक का सबसे बेहतरीन कैच लपका था।

    चेन्नई की पारी का पहला ओवर मिचेल जॉनसन डाल रहे थे और स्ट्राइक पर इनफॉर्म बैट्समैन माइकल हसी थे। उस ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर पोलार्ड ने हसी के तीन आसान से कैच टपका दिए। पोलार्ड प्वाइंट में खड़े थे। पहला आसान सा कैच उनके सिर के ऊपर था, जिसे उन्होंने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए और गेंद सीमारेखा के बाहर चार रनों के लिए गई।

    दूसरा आसान सा कैच, उनकी पेट के पास आया, जिसे पोलार्ड ने फिर टपका दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और कैच टपका दिया। वह कैच उनके मुंह के ठीक सामने थी, जिसे वे लपक नहीं सके। उनके नाक पर भी चोट लगी, लेकिन आंखों पर यह यकीन नहीं हो रहा था कि पोलार्ड ने लगातार तीन गेंदों पर तीन कैच टपका दिए।

    क्रिकेट इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ हो कि किसी खिलाड़ी ने लगातार तीन गेंदों पर तीन कैच टपकाए हों। क्या आपको ध्यान है कि ऐसा पहले किसी और खिलाड़ी ने किया है या आपने भी पहली बार ही ऐसा सुना या देखा है?

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर