Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआइ चीफ के 'दामाद' मयप्पन गिरफ्तार, खतरे में कुर्सी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 May 2013 07:45 AM (IST)

    स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआइ प्रमुख और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को मुंबई पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पहले से ही डगमगा रही श्रीनिवासन की कुर्सी खतरे में आ गई है। साथ ही सीएसके टीम पर भी संकट के बादल गहरा गए हैं। इससे पहले पुलिस मुख्यालय में मयप्पन से लंबी पूछताछ हुई। सोमवार तक की मोहलत का अनुरोध ठुकराए जाने के बाद देर शाम मयप्पन मदुरै से मुंबई पहुंचे थे।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। स्पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआइ प्रमुख और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को मुंबई पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पहले से ही डगमगा रही श्रीनिवासन की कुर्सी खतरे में आ गई है। साथ ही सीएसके टीम पर भी संकट के बादल गहरा गए हैं। इससे पहले पुलिस मुख्यालय में मयप्पन से लंबी पूछताछ हुई। सोमवार तक की मोहलत का अनुरोध ठुकराए जाने के बाद देर शाम मयप्पन मदुरै से मुंबई पहुंचे थे। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्हें हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अब धौनी की टीम ने मयप्पन से पल्ला झाड़ा

    संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने बताया कि हमने सीएसके के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। आईपीएल में सट्टेबाजी मामले में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी में कॉल डिटेल्स महत्वपूर्ण साबित हुए। शनिवार को उन्हें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। इस मामले में गिरफ्तार अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पुलिस को कई महलवपूर्ण जानकारियां दी हैं। इसके बाद ही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के चार अधिकारियों की एक टीम गुरुवार को चेन्नई स्थित मयप्पन के घर पहुंची थी। लेकिन वहां मयप्पन के न मिलने पर पुलिस अधिकारी मुंबई में पेश होने का समन उनके घर पर चस्पा कर लौट आए थे।

    समन की सूचना मिलने के बाद तमिलनाडु के हिल स्टेशन कोडाईकनाल की पहाड़ियों में गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे मयप्पन को अपने वकील के साथ शुक्रवार शाम मुंबई पहुंचना पड़ा। पुलिस ने उन्हें 5:00 बजे तक अपराध शाखा के सामने हाजिर होने के निर्देश दिए थे। लेकिन मदुरै से चार्टर्ड विमान से वह करीब 7.30 बजे मुंबई पहुंचे। 8.09 बजे विमानतल से बाहर निकले मयप्पन को हिरासत में लेकर अपराध शाखा के अधिकारी मुख्यालय पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक विंदू ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मयप्पन की ओर से भी सट्टा लगाया था, जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि विंदू से शुक्रवार को भी पूछताछ हुई। उन्होंने कुछ और सट्टेबाजों के नाम उगले हैं।

    पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ के बारे में पूछने पर रॉय ने कहा कि हम उनका बयान दर्ज करना चाहते थे। लेकिन वह तीन दिन पहले ही भारत से चले गए हैं। हालांकि सूत्रों ने उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी होने की संभावनाओं से इन्कार नहीं किया। उनके मुताबिक मैच फिक्सिंग और गोपनीय जानकारी देने के लिए रऊफ को सट्टेबाजों की तरफ से तोहफे दिए गए थे।

    'हमें आशंका है कि मयप्पन ने विंदू को मैचों के बारे में गोपनीय सूचनाएं दी थीं, जिन्हें विंदू ने सट्टेबाजों तक पहुंचाया।' - हिमांशु राय, संयुक्त पुलिस आयुक्त

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर