Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर को मात देने के लिए युवी ने फिर कसी कमर, लोगों से की यह अपील

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2014 09:11 PM (IST)

    मुंबई। एक दिवसीय मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके मध्य क्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह अब 'यूवी कैन' के जरिये देश भर में स्कूली बच्चों के लिए कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

    मुंबई। एक दिवसीय मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके मध्य क्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह अब 'यूवी कैन' के जरिये देश भर में स्कूली बच्चों के लिए कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कैंसर की जंग जीत चुके भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह 26 शहरों के 2000 स्कूलों में इसके प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। यह अभियान (यूवी कैन ) दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ से शुरू होने की उम्मीद हैं।

    इस बाबत युवराज सिंह ने लोगों से इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लने की अपील करते हुए कहा कि कैंसर की वजह से 12 मीलियन लोग अपना जीवन खो देते हैं और अधिकांश मामलों में अंतिम चरण तक इसका पता नहीं चलता । मैं लोगों में इसके प्रति समय से पहले जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ कैंसर जांच के लिए फंड जुटाना चाहता हूं, जो इसका खर्च नहीं उठा सकते। मैं लोगों से अपील करता हूं कि आगे आएं और इस अभियान से जुड़े।

    पढ़ें: स्मिथ ने लगाया कंगारूओं का बेड़ा पार

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर