एशेज: आखिरी टेस्ट के पहले दिन स्मिथ ने लगाया कंगारुओं का बेड़ा पार
मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के पक्ष में कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा। पहले से सीरीज में 0-4 से पिछड़ रही और क्लीन स्वीप की खाई के करीब खड़ी इंग्लिश टीम के लिए सिडनी में शुरू हुआ आखिरी टेस्ट भी कुछ अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा। मैच के पहले दिन उनकी शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन फिर एक कंगारू (स्टीवन स्मिथ) ने अकेले उनके
सिडनी। मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के पक्ष में कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा। पहले से सीरीज में 0-4 से पिछड़ रही और क्लीन स्वीप की खाई के करीब खड़ी इंग्लिश टीम के लिए सिडनी में शुरू हुआ आखिरी टेस्ट भी कुछ अच्छा साबित होता नहीं दिख रहा। मैच के पहले दिन उनकी शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन फिर एक कंगारू (स्टीवन स्मिथ) ने अकेले उनके गेंदबाजों की क्लास लगा दी।
मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और एक हद तक उनका ये फैसला सही साबित होता भी दिखा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर हिलाकर रख दिया और 97 रन के अंदर 5 कंगारू बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। फिर शुरू हुआ स्मिथ और हैडिन का कहर। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद हैडिन तो 90 गेंदों पर धुआंधार 75 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन स्मिथ जमे रहे और सीरीज में अपना दूसरा शतक पूरा किया। स्मिथ आखिरी विकेट के रूप में 115 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक वो ऑस्ट्रेलिया को खराब स्थिति से उबार चुके थे और एक समय मुश्किल में दिख रही कंगारू टीम ने ऑलआउट होने से पहले 326 रन बना लिए। इंग्लिश टीम की तरफ से बेन स्टोक्स सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 99 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को 2 विकेट और जेम्स एंडरसन व स्कॉट बॉर्थविक को 1-1 विकेट हासिल हुआ। जवाब में उतरी इंग्लिश बल्लेबाजों की शुरुआत भी बेहद खराब रही और दिन के अंत होने तक महज 6 ओवर के बाद उन्होंने 1 के नुकसान पर 8 रन बनाए। मिचेल जॉनसन ने दिन के खत्म होने से पहले माइकल कैरबेरी (0) को लियोन के हाथों कैच करा दिया। फिलहाल पिच पर नाइटवॉचमैन जेम्स एंडरसन (1) और कप्तान एलेस्टर कुक (7) टिके हुए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।