Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम का एलान: कंगारू सावधान, लौट आया टीम इंडिया का 'युवराज'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2013 02:53 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 और सात वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की लंबे अरसे के बाद वापसी हो गई है। जबकि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर या फिर जहीर खान को अब भी टीम में जगह हासिल करना नसीब नहीं हो पाया है।

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 और सात वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की लंबे अरसे के बाद वापसी हो गई है। जबकि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर या फिर जहीर खान को अब भी टीम में जगह हासिल करना नसीब नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जब युवी के बल्ले ने चयनकर्ताओं से कहा रोक सको तो रोक लो

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 अक्टूबर से एक टी20 और फिर उसके बाद होने वाली सात मैचों की लंबी चौड़ी वनडे सीरीज के पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का आज ऐलान किया गया। टीम में जिस खिलाड़ी की वापसी को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे वो थे युवराज सिंह जिन्होंने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कमान संभालते हुए चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था और उसके बाद एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में भी एक धुआंधार अर्धशतक जड़कर चयनकर्ताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। युवी ने फ्रांस में मशहूर ट्रेनर टिम एक्सटर के साथ एक कठिन ट्रेनिंग सत्र को पूरा किया है और वह लय में लौटते नजर आए जिसका नतीजा भी अब सकारात्मक ही रहा और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दे दी।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    वहीं, टीम में अंबाती रायुडू, शमी अहमद और जयदेव उनादकट जैसे युवा चेहरे भी शामिल हैं, जबकि आराम के बाद अश्विन व इशांत भी वापसी करेंगे।

    टीम इंडिया: (पहले तीन वनडे)

    महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाती रायुडू, शमी अहमद, जयदेव उनादकट।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर