Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवी के बल्ले ने चयनकर्ताओं से फिर कहा 'रोक सको तो रोक लो'!

    भारतीय चयनकर्ताओं के लिए अब शुरू होगी असली समस्या, टीम से बाहर चल रहे चार दिग्गजों (सहवाग, गंभीर, युवराज और जहीर) को चयनकर्ताओं ने मौका दिया था ताकि वे खुद को साबित करके टीम में अपना रास्ता बना सकें, लेकिन यहां तो एक-एक करके सभी अपनी दावेदारी ठोंकने लगे हैं। कल जहां वीरू ने धमाकेदार वापसी की, वहीं लगातार घरेलू क्रिके

    By Edited By: Updated: Sat, 28 Sep 2013 12:09 AM (IST)

    नई दिल्ली। भारतीय चयनकर्ताओं के लिए अब शुरू होगी असली समस्या, टीम से बाहर चल रहे चार दिग्गजों (सहवाग, गंभीर, युवराज और जहीर) को चयनकर्ताओं ने मौका दिया था ताकि वे खुद को साबित करके टीम में अपना रास्ता बना सकें, लेकिन यहां तो एक-एक करके सभी अपनी दावेदारी ठोंकने लगे हैं। कल जहां वीरू ने धमाकेदार वापसी की, वहीं लगातार घरेलू क्रिकेट में एक के बाद एक शानदार पारियां खेलने वाले युवराज सिंह ने एक बार फिर हुंकार लगा दी है। इस बार यह हुंकार एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में सुनने को मिली है जहां युवी ने इंडिया 'ब्लू' की तरफ से खेलते हुए इंडिया 'रेड' के खिलाफ 53 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: नजफगढ़ का नवाब लौटा लय में, काम किया नया फॉर्मूला

    युवराज ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर इंडिया 'रेड' के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए इंडिया ब्लू के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उमेश यादव, अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों का सामना करते हुए युवी ने 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से महज 53 गेंदों में 158.49 की औसत से 84 रन ठोंक डाले। वह रन आउट होकर अपने शतक से जरूर चूक गए लेकिन उनकी पारी ने समां जरूर बांध दिया। युवी के साथ-साथ अक्षत रेड्डी (84), मनीष पांडे (70) और अभिषेक नायर (नाबाद 75) ने भी शानदार पारियां खेलते हुए महज 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 345 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

    क्रिकेट की अन्य ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    युवी ने इससे पहले इंडिया-ए की कमान संभालते हुए वेस्टइंडीज-ए टीम के खिलाफ गैर आधिकारिक चार दिवसीय मुकाबलों में भी दो शानदार पारियां खेली थीं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इसी के साथ युवी ने एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में अपनी वापसी का रास्ता साफ कर दिया है। यानी अब सहवाग और युवी तो फॉर्म में लौट चुके हैं, अगला नंबर जहीर और गंभीर का है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर