Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयनकर्ताओं के फैसले से युवी खुश, कहा साबित करके दिखा दूंगा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2013 10:37 AM (IST)

    देवाशीष दत्ता, (मिड-डे) कोलकाता। ऑलराउंडर युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी कोई हैरानी की बात नहीं है। वह अपने 13 साल लंबे करियर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 और सात वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी काफी दिनों तक याद रहेगी।

    देवाशीष दत्ता, (मिड-डे) कोलकाता। ऑलराउंडर युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी कोई हैरानी की बात नहीं है। वह अपने 13 साल लंबे करियर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 और सात वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी काफी दिनों तक याद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: टीम इंडिया का एलान, फिर दहाड़ेगा टीम इंडिया का युवराज

    सोमवार को जब संदीप पाटिल एंड कंपनी ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए भारतीय टीम चुन रही थी, तब बायें हाथ का यह बल्लेबाज कोलकाता में था। युवराज जरा भी चिंतित नहीं थे, क्योंकि उन्हें अपने चयन का भरोसा था। लेकिन जब यह तय हो गया कि वह टीम में वापस आ गए हैं उनका फोन लगातार घनघनाता रहा। यह सिलसिला तभी रुका जब उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई। युवराज ने कहा, 'मैं खुश हूं कि चयनकर्ताओं ने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरा ध्यान अब टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन पर है।' इस आक्रामक बल्लेबाज को जब जनवरी में टीम से निकाल दिया गया तो वह आराम से नहीं बैठे। 31 वर्षीय युवराज ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी। वह छह हफ्ते के फिटनेस प्रोग्राम के लिए फ्रांस भी गए। युवराज ने कहा, 'फिटनेस प्रोग्राम ने वाकई अपना असर दिखाया। मैं अभी भी उसी दिनचर्या का पालन कर रहा हूं। मेरा फुटवर्क और टाइमिंग सही है। बल्ले का स्विंग भी अपनी जगह दुरुस्त है। यही वजह है कि मैं वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ रन बनाने में सफल रहा। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। अब मैं मिले मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हूं।'

    वहीं, युवराज सिंह की मां ने भी अपने बेटे की इस वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'युवराज पिछले लंबे समय से बहुत मेहनत कर रहा है और मैं बहुत खुश हूं कि उसकी टीम में वापसी हो गई है। वह भारतीय टीम का हिस्सा बनने का हकदार था और उसने इसके लिए हरसंभव कोशिश की है।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर