Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब मैदान पर थे फुटबॉल के दिग्गज और स्टैंड्स पर क्रिकेट के..

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2013 10:29 AM (IST)

    लंदन के वेम्बले स्टेडियम पर इस हफ्ते का बड़ा फुटबॉल मैच था मैनचेस्टर यूनाइटेड और विगान एथलेटिक्स के बीच एफए कम्यूनिटी शील्ड का फाइनल। जाहिर है कि इतने ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। लंदन के वेम्बले स्टेडियम पर इस हफ्ते का बड़ा फुटबॉल मैच था मैनचेस्टर यूनाइटेड और विगान एथलेटिक्स के बीच एफए कम्यूनिटी शील्ड का फाइनल। जाहिर है कि इतने बड़े मुकाबले में जब मैदान पर मैनचेस्टर युनाइटेड के दिग्गज खिलाड़ी धूम मचा रहे हों तो स्टैंड्स में भी कुछ बड़े नाम होना लाजमी है। वेम्बले पर जहां रेड डेविल्स (मैनचेस्टर युनाइटेड) मैदान पर विरोधी टीम को धूल चटा रहे थे वहीं स्टैंड्स में भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज इस नजारे का लुत्फ उठा रहे थे और काफी हद तक शायद क्रिकेटरों की यह तिकड़ी मैनचेस्टर युनाइटेड के नए कोच मोएस का लक फैक्टर भी बन गई और वे चैंपियन बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें फ्रांस में जहीर खान के साथ बिताए गए लंबे ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद मस्ती और आराम के क्षण साफ देखे जा सकते हैं। जहीर और युवराज दोनों ही फुटबॉल के दीवाने हैं। एक तरफ जहां भारत में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इंग्लिश प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर बनने को लेकर सुर्खियों में रहे, वहीं जहीर और युवराज लंदन में लाइव बैठकर प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम का धमाल देख रहे थे। यह तो हुई युवी और जहीर की बात लेकिन नजारा तब और दिलचस्प हो गया जब उनका साथ देने पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी वेम्बले स्टेडियम पर पहुंच गए। उनके साथ उनके बेटे रोहन गावस्कर भी थे। मैदान पर जहां रयान गिग्स, वेन पर्सी और निमांजा विदिक जैसे दिग्गज फुटबॉलर धूम मचा रहे थे वहीं स्टैंड्स पर क्रिकेट के यह दिग्गज उनकी हौसलाअफजाई करने में जुटे थे।

    युवराज, जहीर और गावस्कर इन तस्वीरों में बहुत अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं और फ्रांस में मशहूर कोच टिम एक्सटर के साथ लंबे ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद युवी और जहीर काफी चुस्त भी दिख रहे हैं। दोनों खिलाड़ी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद भारतीय टीम में अपनी वापसी की दावेदारी पेश करने को तैयार हैं।

    (फोटो सौजन्य- युवराज का ट्विटर अकाउंट)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर