Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर बरसे विराट कोहली

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 10:00 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना मुख्यालय की 12 यूनिट के बेस पर हुए आत्मघाती हमले में सेना के 20 जवानों को खोने पर बोले विराट कोहली, 'मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता।'

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना मुख्यालय की 12 यूनिट के बेस पर हुए आत्मघाती हमले में सेना ने 20 जवानों को खो दिया है। बारामूला के उड़ी में हुए इस आत्मघाती हमला में इन वीर जवानों की शहादत ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम और खास, दोनों तरह के लोगों ने हमले कि निंदा की है और पाकिस्तान, उसकी नीतियों और आतंकियों के खिलाफ जमकर बरसे है।
    हमले के बाद सैनिकों की शहादत के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कोहली ने ट्विटर पर लिखा है कि, ये फोटो ऐसी भावनाएं जगाती है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। सभी वीरों के लिए, जय हिन्द।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    This picture fills me with emotions I can't explain. To all the brave hearts, Jai Hind #UriAttack #Kashmir pic.twitter.com/l0bFhy95tR

    कोहली के अलावा मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। विजेंदर सिंह ने भी सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीट पर लिखा, 17 सैनिकों की शहादत एक दुखभरी खबर है। शहीदों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उड़ी पर हमला कर अगर पाकिस्तानियों ने जंग चुनी है, तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

    Very sad news 17 soldiers martyred my condolence to the family 🙏🏽 #UriAttack if Pakistanis have chosen war.Let go for it🇮🇳 #IndianArmy

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें