उड़ी हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर बरसे विराट कोहली
जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना मुख्यालय की 12 यूनिट के बेस पर हुए आत्मघाती हमले में सेना के 20 जवानों को खोने पर बोले विराट कोहली, 'मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता।'
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना मुख्यालय की 12 यूनिट के बेस पर हुए आत्मघाती हमले में सेना ने 20 जवानों को खो दिया है। बारामूला के उड़ी में हुए इस आत्मघाती हमला में इन वीर जवानों की शहादत ने देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम और खास, दोनों तरह के लोगों ने हमले कि निंदा की है और पाकिस्तान, उसकी नीतियों और आतंकियों के खिलाफ जमकर बरसे है।
हमले के बाद सैनिकों की शहादत के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कोहली ने ट्विटर पर लिखा है कि, ये फोटो ऐसी भावनाएं जगाती है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। सभी वीरों के लिए, जय हिन्द।
This picture fills me with emotions I can't explain. To all the brave hearts, Jai Hind #UriAttack #Kashmir pic.twitter.com/l0bFhy95tR
— Virat Kohli (@imVkohli) 19 सितंबर 2016कोहली के अलावा मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। विजेंदर सिंह ने भी सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीट पर लिखा, 17 सैनिकों की शहादत एक दुखभरी खबर है। शहीदों के परिवारवालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उड़ी पर हमला कर अगर पाकिस्तानियों ने जंग चुनी है, तो हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
— Vijender Singh (@boxervijender) 18 सितंबर 2016क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।