Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवराज के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2013 01:54 AM (IST)

    लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने बृहस्पतिवार को कंगारुओं की बस्ती में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वही शानदार शॉट, वही जज्बा। ऐसा लग रहा था कि युवी अकेले ही सारे रन बना देंगे। युवी के शॉट के आगे विश्व के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी फीके नजर आ रहे थे। इकलौते टी-20 मैच में मेहमान टीम ने ओपनर एरोन फिंच के 52 गेंदों में 8

    राजकोट, [अभिषेक त्रिपाठी]। लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने बृहस्पतिवार को कंगारुओं की बस्ती में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वही शानदार शॉट, वही जज्बा। ऐसा लग रहा था कि युवी अकेले ही सारे रन बना देंगे। युवी के शॉट के आगे विश्व के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी फीके नजर आ रहे थे। इकलौते टी-20 मैच में मेहमान टीम ने ओपनर एरोन फिंच के 52 गेंदों में 89 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान 201 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कोर बोर्ड के लिए यहां क्लिक करें

    भारतीय टीम ने युवी की जवाबी कार्रवाई की बदौलत 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों में जीत हार के आंकड़े को बराबर कर लिया। अब दोनों के खाते में चार-चार जीत दर्ज हैं।

    पढ़ें: ये रिका‌र्ड्स बताते है सचिन की महानता की कहानी

    सचिन के संन्यास की खबर सुनते ही ट्विटर पर टूट पड़े लोग

    बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को एक समय 48 गेंदों में 96 रन की दरकार थी और उसके चार टॉप के बल्लेबाज आउट हो चुके थे। मैदान में युवराज सिंह 13 और कप्तान धौनी एक रन बनाकर खेल रहे थे। युवराज ने 14वां ओवर फेंकने आए मैकाय की दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा। उनकी अगली गेंद डीप स्क्वॉयर लेग में हवा में उछली। वॉटसन ने शानदार प्रयास कर कैच किया लेकिन बाउंड्री में पैर छू जाने की वजह से अंपायर ने छह रन दिए। अगली गेंद पर युवी ने फिर चौका जड़ा। युवराज ने अगले ओवर में दो और चौके जड़े।

    लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले युवी टीम को जीत दिलाने के लिए ही आए थे। 17वां ओवर फेंकने आए फॉकनर के सिर के ऊपर से खूबसूरत छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद को उन्होंने फिर छह रन के लिए भेजा। वह 35 गेंदों पर पांच छक्के और आठ चौकों की बदौलत 77 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने धौनी के साथ 51 गेंदों पर 102 रनों की साझेदारी की। धौनी 21 गेंदों पर दो चौके लगाकर नाबाद 24 रन बनाए। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी और धौनी ने वॉटसन की तीसरी गेंद में चौका और चौथी गेंद में दो रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में एक छक्का लगाकर आठ रन के निजी स्कोर पर मैकाय की गेंद पर विकेटकीपर हैडिन को कैच देकर चलते बने। इसके बाद शिखर धवन और सुरेश रैना ने टीम का स्कोर 50 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रैना छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए। रैना ने दो चौकों और एक छक्के की सहायता से 19 रन बनाए। धवन भी 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाकर डोहर्टी की गेंद पर स्क्वायर कट मारने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए। विराट भी रन गति तेज करने के चक्कर में 22 गेंदों में 29 रन बनाकर कैच आउट हुए।

    इससे पहले मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। शुरुआती दो ओवरों को छोड़ दें तो टीम का रनरेट किसी भी समय 10 से नीचे नहीं गया। ओपनर फिंच और अपना पहला मैच खेल रहे 21 वर्षीय निक मैडिंसन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मैडिंसन ने 16 गेंदों में छह चौके और एक चौके की बदौलत 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली। फिंच ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 35 रन और विनय ने 26 रन देकर तीन-तीन चटकाए। जडेजा ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट झटका।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर