Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाबी हुआ वांडरर्स का मैदान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2013 10:25 PM (IST)

    जोहानिसबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच के दौरान वांडरर्स स्टेडियम गुलाबी रंग से चमक रहा था, ऐसा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया। न्यू वांडरर्स स्टेडियम के टाइटल प्रायोजक बिडवेस्ट के साथ मिलकर पहले वनडे को 'पिंक-डे' के रूप में मनाया।

    जोहानिसबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच के दौरान वांडरर्स स्टेडियम गुलाबी रंग से चमक रहा था, ऐसा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया। न्यू वांडरर्स स्टेडियम के टाइटल प्रायोजक बिडवेस्ट के साथ मिलकर पहले वनडे को 'पिंक-डे' के रूप में मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान के लिए अपना समर्थन देने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच में गुलाबी जर्सी पहनकर खेली। कई दर्शक भी गुलाबी रंग के कपड़े पहने दिखे। प्रायोजकों के होर्डिंग भी गुलाबी थे।

    यह तीसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने पिंक-डे मनाया है। नवंबर, 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली बार पिंक-डे मनाया गया। दूसरी बार इस साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के दौरान तीसरे वनडे में अफ्रीकी खिलाड़ी गुलाबी जर्सी पहन कर मैदान में उतरे थे।

    पढ़ें: क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर