रिपोर्टर के सवाल पर भड़के अफरीदी, बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस
पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने लाहौर में तब अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने का फैसला किया जब एक रिपोर्टर ने उनसे एक तीखा सवाल कर डाला। रिपोर्टर के इस सवाल पर अफरीदी इतना भड़क गए कि सवाल को 'घटिया' कहते हुए बीच में ही कॉन्फ्रेंस छोड़ चले
कराची। पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने लाहौर में तब अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ने का फैसला किया जब एक रिपोर्टर ने उनसे एक तीखा सवाल कर डाला। रिपोर्टर के इस सवाल पर अफरीदी इतना भड़क गए कि सवाल को 'घटिया' कहते हुए बीच में ही कॉन्फ्रेंस छोड़ चले गए।
एक रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अफरीदी से पूछा कि, 'पिछले टी20 कप्तानों की तुलना में आपका खुद का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। क्या आपको लगता है कि जिस तरह से आप कप्तानी कर रहे हैं उसमें बदलाव की जरूरत है।' बस फिर क्या था, अफरीदी भड़क गए। अफरीदी ने कहा, 'मुझे पता था कि आप ऐसा घटिया सवाल जरूर करेंगे।' बस इतना बोलकर वो उठे और बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके बाद तमाम रिपोर्टर ड्रेसिंग रूम के बाहर विरोध करने बैठ गए। सभी की मांग थी कि अफरीदी बाहर आकर उनसे माफी मांगें। बाद में टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम को बाहर आकर पत्रकारों को शांत कराना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।