मैदान पर जानलेवा टक्कर के बाद इन्होंने इस तस्वीर से दिखाया जज्बा
काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान सरे क्लब के खिलाड़ी रोरी बर्न्स और मोइसिस हेनरीक्स के बीच एक भयानक टक्कर ने क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया था। फील्डिंग के दौरान गेंद लपकने के प्रयास में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से जा टकराए थे। दोनों की हालत गंभीर थी
नई दिल्ली। काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान सरे क्लब के खिलाड़ी रोरी बर्न्स और मोइसिस हेनरीक्स के बीच एक भयानक टक्कर ने क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया था। फील्डिंग के दौरान गेंद लपकने के प्रयास में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से जा टकराए थे। दोनों की हालत गंभीर थी लेकिन एक ताजा तस्वीर ने उनके जज्बे को बयां किया और फैंस को कुछ राहत भी दी होगी।
मैच के दौरान जब ये दो खिलाड़ी आपस में भिड़े तो सबको अंदाजा हो गया था कि चोटें भी गंभीर होंगी। दोनों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए मैदान से अस्पताल के लिए रवाना किया गया और मैच को बीच में ही खत्म करने का फैसला लिया गया। अस्पताल की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ कि हेनरीक्स का जबड़ा तीन जगह से टूट चुका है जबकि बर्न्स के चेहरे पर भी काफी चोटें आई हैं। अस्पताल में बर्न्स और हेनरीक्स को शायद ये अंदाजा था कि उन्हें चाहनेवाले इस हादसे से दुखी होंगे और उन्हीं को राहत देने के लिए इन दो खिलाड़ियों ने एक तस्वीर के जरिए अपना जज्बा दिखाया। रोरी बर्न्स ने हेनरीक्स का हाथ पकड़कर अस्पताल से ही ट्विटर पर ये तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपने संदेश के जरिए हेनरीक्स के जल्द ठीक होने की इच्छा भी प्रकट की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।