Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को गिफ्ट मिली ऑडी कार

    By anand rajEdited By:
    Updated: Tue, 05 Apr 2016 11:35 AM (IST)

    सोमवार को रवींद्र जडेजा अपनी होनेवाली पत्नी रिवाबा सोलंकी के साथ राजकोट के ऑडी शोरूम गए और ऑडी Q7 कार की डिलीवरी ली।

    नई दिल्ली। टीम इंडिया के धुरंधर अॉलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक ऑडी कार गिफ्ट मिली है। जडेजा को यह तोहफा उनके होने वाले ससुर ने उन्हें भेंट की है। उन्होंने शो रूम से इस कार की डिलीवरी ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को रवींद्र जडेजा अपनी होनेवाली पत्नी रिवाबा सोलंकी के साथ राजकोट के ऑडी शोरूम गए और ऑडी Q7 कार की डिलीवरी ली। कार को पसंद किये जाने के बारे में उन्होंने बताया कि इसके भीतर काफी जगह है। इसी वजह से उन्हें ये कार पसंद आई।

    ससुराल की ओर से मिले इस महंगे गिफ्ट पर खुशी जताते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि सभी को ऐसा ही ससुराल मिलना चाहिए।

    बता दें कि 17 अप्रैल को राजकोट के ही व्यापारी की बेटी रिवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी साल 5 फरवरी को दोनों की सगाई हुई थी।

    रिवाबा पेशे से मकैनिकल इंजीनियर हैं। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी राजकोट में दो प्राइवेट स्कूल चलाते हैं जबकि उनकी मां प्रफुल्लाबा पटेल राजकोट रेलवे अकाउंट्स विभाग में काम करती हैं।

    सूत्रों की मानें तो रवींद्र जडेजा और रिवाबा सोलंकी के विवाह का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। विवाह से एक दिन पहले १६ अप्रैल को जडेजा अपने क्रिकेटर मित्रों को पार्टी देंगे। इसमें उनके आइपीएल के कई मित्र शामिल होंगे। उसके अगले दिन १७ अप्रैल को जडेजा रिवाबा का हाथ थामेंगे। इसी दिन शाम को होटल में रिसेप्शन पार्टी होगी। शादी के अगले दिन जडेजा अपने पूरे परिवार के साथ जामनगर अपने पैतृक गांव जाएंगे। वहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः क्रिकेट से संबंधित सभी खबरों के लिए क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः खेल से संबंधित सभी खबरों के लिए क्लिक करें

    comedy show banner