Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी का कड़ा फैसला, 16 गेंदबाजों को किया सस्पेंड

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 26 Sep 2014 09:58 AM (IST)

    सईद अजमल पर आइसीसी का प्रतिबंध लगाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सख्त निर्णय लेते हुए देश के 16 गेंदबाजों को संदिग्ध एक्शन

    कराची। सईद अजमल पर आइसीसी का प्रतिबंध लगाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सख्त निर्णय लेते हुए देश के 16 गेंदबाजों को संदिग्ध एक्शन के कारण प्रतिबंधित कर दिया। इन गेंदबाजों में वे दो गेंदबाज भी शामिल हैं जिन्हें अजमल की जगह टीम में लिया जा सकता था। पाकिस्तान ने ये फैसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली शर्मिंदगी को ध्यान में रखते हुए लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी के घरेलू क्रिकेट के निदेशकइंतिख़ाब आलम ने कहा, 'हमारे पास कुल 29 ऐसे गेंदबाजों के नाम आए थे जिनकी गेंदबाजी पर सवालिया निशान उठा था और इनमें 16 ऐसे थे जिनकी गेंदबाजी पर दूसरी बार संदेह दिखाया गया। ये गेंदबाज तब तक घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे जब तक अपनी गेंदबाजी को सुधार नहीं लेते।' इस नई समस्या से निपटने के लिए हाल ही में पीसीबी ने बायोमैकेनिक्स लेबोरेटरी लाहौर में लगाया है ताकि अपने गेंदबाजों के एक्शन पर काम कर सके। हाल ही में ऑफ स्पिनर सईद अजमल को 15 डिग्री से ज्यादा कोहनी मोडऩे के कारण आइसीसी ने प्रतिबंधित कर दिया था।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें