'अब बस आखिरी पड़ाव का इंतजार है, उम्मीद है कि अच्छा करूंगा'
लाहली में अपने आखिरी रणजी मैच में मुंबई के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर की नजरें अब अपने अंतिम दो टेस्ट मुकाबलों पर है। सचिन के मु ...और पढ़ें

लाहली। लाहली में अपने आखिरी रणजी मैच में मुंबई के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर की नजरें अब अपने अंतिम दो टेस्ट मुकाबलों पर है। सचिन के मुताबिक वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां पर वह अपने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं।
पढ़ें: सचिन ने मैच जिताऊ पारी के साथ कहा घरेलू क्रिकेट को अलविदा
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता और मुंबई में अपने टेस्ट करियर के अंतिम व 199वां और 200वां टेस्ट खेलकर अलविदा कहने की तैयारी में जुटे सचिन अब किसी भी तरह इन दो मुकाबलों में अपने फैंस को खुशी देना चाहते हैं। सचिन ने कहा, 'यह एक अच्छी सीरीज होगी। वो (वेस्टइंडीज) एक अच्छी टीम है और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं..मेरे आखिरी दो टेस्ट मैच। उम्मीद करता हूं कि अच्छा क्रिकेट हो और मेरे फैंस की उम्मीदों पर मैं खरा उतर सकूं।' सचिन ने अपने आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच में हरियाणा के खिलाफ 175 गेंदों में नाबाद 79 की पारी खेलकर मुंबई को यादगार जीत दिलाई और अपने घरेलू क्रिकेट करियर को बेहतरीन विदाई भी दी। इस पारी के बारे में सचिन ने कहा, 'यह एक चुनौतीपूर्ण पिच थी। यहां गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ था लेकिन बल्लेबाजी करने में मजा आया। गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी इसलिए रन बनाना आसान नहीं था। यहां 240 का स्कोर एक बड़ा लक्ष्य था। आउटफील्ड भी काफी धीमा था। 240 का लक्ष्य भी 280 का नजर आ रहा था। यह बिल्कुल वैसा ही मैच हुआ जैसा कि मैं चाहता था। हरियाणा की टीम ने बहुत अच्छे खेल का मुजायरा किया, उनको श्रेय जाता है इस मैच को इतना रोमांचक, चनौतीपूर्ण और यादगार बनाने के लिए।'
सचिन से जुड़े विशेष पेज व उनसे जुड़ी तमाम खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, हरियणा के छोटे से गांव लाहली में हुए इस मैच में फैंस की दीवानगी और प्रशासन व ग्राउंड मैनेजमेंट की तैयारी की भी सचिन ने जमकर तारीफ की। सचिन ने कहा, 'बहुत शानदार व्यवस्था। मैं हरियाणा क्रिकेट संघ को एक यादगार तैयारी के लिए धन्यवाद देता हूं। पुलिस ने भी शानदार काम किया और मैं सुरक्षा के लिए भी शुक्रिया कहना चाहता हूं। अनिरुद्ध चौधरी (एचसीए के सचिव) को लाहली में व्यवस्था के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। लाहली के फैंस को उनके समर्थन और प्यार व सालों तक मिली दुआओं के लिए धन्यवाद देता हूं। धन्यवाद, इस सफर को यादगार बनाने के लिए।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।