इंग्लैंड के कोच को भरोसा, अब भी वापसी कर सकती है उनकी टीम
पांच मैचों की सीरीज के तीन मैचों के बाद 0-2 से पिछडऩे के बावजूद इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स को भरोसा है कि उनकी टीम

बर्मिंघम। पांच मैचों की सीरीज के तीन मैचों के बाद 0-2 से पिछडऩे के बावजूद इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स को भरोसा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ मंगलवार को होने वाले चौथे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज भी ड्रॉ करा सकती है। मूर्स ने कहा कि हमारे पिछले दो मैच निराशाजनक रहे और हम दोनों ही मुकाबलों में अच्छा नहीं खेले। हम इस बात से वाकिफ हैं। इसलिए टीम के पास अब फिर वापसी करके बेहतर खेलने का मौका है। खेल के दो या तीन क्षेत्रों में हम अच्छा नहीं खेले थे, हम वैसा भी नहीं खेल पाए थे जैसा हम चाहते थे।
मेजबान टीम नॉटिंघम में स्पिन के खिलाफ जूझती नजर आई, जबकि कार्डिफ में भी भारतीय मध्यम गति के गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट झटके। इंग्लिश कोच ने कहा कि मध्य ओवर और स्पिन खेलना ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम सुधार करना चाहते हैं। खिलाडिय़ों के लिए अहम चीज उन क्षेत्रों को पता करना होगी, जिसमें वह बेहतरी करना चाहते हैं और वह इससे किस तरह निपटेंगे तथा इसके बाद इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना है। हमारे पास इयान बेल, कुक और इयोन मोर्गन जैसे स्पिन खेलने वाले कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद हम सफल नहीं हो रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।