Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने संगकारा की तारीफ की, कहा हमेशा याद रखे जाएंगे

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2015 05:08 PM (IST)

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संन्यास लेने वाले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा की तारीफ की और कहा कि उनकी याद फैंस को हमेशा आएगी। मोदी ने ये बात भारत दौरे पर आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

    नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संन्यास लेने वाले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा की तारीफ की और कहा कि उनकी याद फैंस को हमेशा आएगी। मोदी ने ये बात भारत दौरे पर आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा, 'हमने हाल ही में एक कड़ी टेस्ट सीरीज खेली। हम सभी को मैदान पर संगकारा की कमी खलेगी।' गौरतलब है कि टीम इंडिया के श्रीलंका टूर के दौरान टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपने 15 सालों के करियर में संगकारा ने 134 टेस्ट मैच खेले जिस दौरान उन्होंने 12,400 रन बनाए जबकि 404 वनडे मैचों में 14,234 रन बनाए। इस दौरान संगकारा ने सभी प्रारूपों में कुछ समय के लिए श्रीलंकाई टीम की कप्तानी भी की।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें