Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसने दी बीसीसीआइ को सबसे कमाऊ लीग, अब उसी पर लगेगा बैन!

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2013 10:01 AM (IST)

    नई दिल्ली। बीसीसीआइ के 25 सितंबर को चेन्नई में बुलाई गई अपनी आम सभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में आइपीएल के पूर्व आयुक्तऔर अपने उपाध्यक्ष ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की पूरी संभावना है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण जेटली की अनुशासन समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट पर रविवार

    नई दिल्ली। बीसीसीआइ के 25 सितंबर को चेन्नई में बुलाई गई अपनी आम सभा की विशेष बैठक (एसजीएम) में आइपीएल के पूर्व आयुक्तऔर अपने उपाध्यक्ष ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की पूरी संभावना है और खबरों के मुताबिक इसकी तैयारी की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मोदी ने कहा था कि उन्हें फंसाने की है तैयारी

    बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण जेटली की अनुशासन समिति द्वारा तैयार रिपोर्ट पर रविवार को कोलकाता में कार्यकारिणी की बैठक के दौरान चर्चा की गई। अधिकारी ने बताया, 'अनुशासन समिति की रिपोर्ट में ललित मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया है। उनके भविष्य पर फैसला करने के लिए 25 सितंबर को चेन्नई में आम सभा की विशेष बैठक बुलाई गई है। फिलहाल तो लग रहा है कि आजीवन प्रतिबंध लगना तय है।'

    पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर मोदी का सनसनीखेज खुलासा

    मोदी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के लिए एसजीएम में बीसीसीआइ को दो तिहाई बहुमत की जरूरत पड़ेगी, जिसका मतलब हुआ कि कम से कम 21 सदस्यों को प्रतिबंध के पक्ष में मतदान करना होगा। अगर 11 सितंबर को हाईकोर्ट की सुनवाई एन श्रीनिवासन के पक्ष में रहती है तो वह एसजीएम की अध्यक्षता करेंगे। मोदी आइपीएल के पहले तीन संस्करणों में उसके चेयरमैन सह आयुक्त थे, लेकिन उन्हें 2010 में आर्थिक हेराफेरी के आरोप में समापन समारोह के तुरंत बाद निलंबित कर दिया गया था। उन पर तीसरे संस्करण से पहले हुई दो नई टीमों की नीलामी में भी गड़बड़ी का आरोप था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर