Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों को सट्टेबाज ने दिए फ्लैट

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Jun 2013 05:10 AM (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने बृहस्पतिवार को सनसनीखेज दावा किया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन खिलाड़ियों के रीयल स्टेट के बड़े व्यवसायी के साथ संबंध हैं जो सट्टेबाज भी हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवसायी के गुरुनाथ मयप्पन और अन्य फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ भी करीबी संबंध हैं। मोदी ने ट्वीट के जरि

    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने बृहस्पतिवार को सनसनीखेज दावा किया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन खिलाड़ियों के रीयल स्टेट के बड़े व्यवसायी के साथ संबंध हैं जो सट्टेबाज भी हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवसायी के गुरुनाथ मयप्पन और अन्य फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ भी करीबी संबंध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मैच फिक्सिंग की घटना के लिए बीसीसीआई जिम्मेदार

    मोदी ने ट्वीट के जरिये दावा किया कि रीयल एस्टेट व्यवसायी ने 2010 में आइपीएल फ्रेंचाइजी हासिल करने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्होंने स्वीकृति नहीं दी। मोदी ने कहा कि इसने सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों को फ्लैट भी दिए हैं। मोदी ने हालांकि इस आदमी के नाम का खुलासा नहीं किया।

    लंदन में रह रहे मोदी ने ट्वीट किया कि विश्वस्त सूत्रों से अभी अभी सूचना मिली कि चेन्नई सुपरकिंग्स के तीन खिलाड़ियों को नाइट क्लब के मालिक, रीयल एस्टेट व्यवसायी के साथ देखा गया था।

    मोदी ने आरोप लगाया कि रीयल एस्टेट किंग सट्टेबाजी भी करता है और इन लोगों को उसने न्यू बांद्रा सी फेस काम्प्लेक्स और नोएडा में फ्लैट दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सूचना सही है तो इस व्यक्ति को तीसरे साल में टीम के लिए बोली लगाने से रोक दिया गया था जब मैं चेयरमैन था। मोदी ने कहा कि इस सट्टेबाज रीयल एस्टेट व्यवसायी के गुरु और कुछ अन्य मालिकों के साथ करीबी संबंध हैं। मोदी ने कहा कि मुंबई पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर