Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया का कोच बनने की दौड़ में अब ये तीन नाम सबसे आगे

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2016 10:21 PM (IST)

    आज टीम इंडिया के कोच पद के लिए इंटरव्यू प्रकिया शूरू हुई और ताजा खबरों के मुताबिक तीन दिग्गजों के नाम पर चर्चा तेज हो गई है।

    खेल संवाददाता, कोलकाता। भारत के नए क्रिकेट कोच की लंबे समय से चली आ रही खोज अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। आज क्रिकेट सलाहकार समिति ने पूर्व भारतीय कप्तानों अनिल कुंबले और रवि शास्त्री सहित कई अन्य उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। इन दोनों के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी का नाम इस दौड़ में फिलहाल सबसे आगे चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन तेंदुलकर (वीडिया कांफ्रेंस के जरिये), सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय समिति ने लंबे चले सत्र के दौरान सात उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए। इस दौरान उम्मीदवारों ने भारतीय क्रिकेट को लेकर अपने अपनी प्रस्तुति भी दी। कुंबले स्वयं इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुए, जबकि विदेश में मौजूद शास्त्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिरकत की। उनके अलावा टॉम मूडी व स्टुअर्ट लॉ भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही हाजिर हुए। 57 उम्मीदवारों के साथ शुरू हुई इस होड़ में अब सात उम्मीदवार बचे हैं।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    माना जा रहा है कि टीम इंडिया के कोच पद के लिए पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, वहीं, रवि शास्त्री और टॉम मूडी भी इस दौड़ में उनको कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सलाहकार समिति अपनी सिफारिशें बुधवार तक बीसीसीआइ के पास भेज देगी। 24 जून को धर्मशाला में होने वाली बीसीसीआइ की कार्यकारी समिति की बैठक में मुख्य कोच के नाम का एलान होना है।

    शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर का पद संभाल चुके हैं। उनके 18 महीने के कार्यकाल में टीम वनडे विश्व कप और आइसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। जबकि कुंबले के पास अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन उनकी मेंटरशिप में मुंबई टीम दो बार आइपीएल खिताब जीत चुकी है। शास्त्री की टेस्ट कप्तान विराट कोहली से काफी अच्छी पटती है और यह बात भी उनके पक्ष में जाती है। लेकिन चयन का दायित्व संभाल रही तिकड़ी से कुंबले के काफी अच्छे संबंध हैं। कुंबले शुरू में इस दौड़ में शामिल नहीं थे। वह अचानक इसमें शामिल हुए। सौरव पहले ही कह चुके हैं कि यह उनके लिए बेहद मुश्किल काम है और वह सोमवार रात ठीक से सो नहीं पाए थे।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें