Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    .ऐसा हुआ तो सचिन को पीछे छोड़ देंगे कैलिस

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Dec 2013 09:57 PM (IST)

    वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर धूल चटाने के बाद बुलंद हौसले के साथ भले ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अपना रिकार्ड सुधारने उतरेगी। लेकिन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से हाल ही में संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जॉक कैलिस की नजरें अभी से ही टिक

    नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर धूल चटाने के बाद बुलंद हौसले के साथ भले ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अपना रिकार्ड सुधारने उतरेगी। लेकिन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से हाल ही में संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जॉक कैलिस की नजरें अभी से ही टिक गई हैं। क्योंकि दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के टेस्ट मुकाबले में सबसे ज्यादा 25 मैच खेलकर सचिन पहले, जॉक कैलिस दूसरे और सहवाग तीसरे नंबर पर है। आइए सचिन के उन रिकार्डो पर नजर डालते हैं जिन्हें दक्षिण अफ्रीका का 38 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी जॉक कैलिस आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तोड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रन: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 25 मैच की 45 पारियों में 42.46 की औसत से 1741 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 169 रन है। वहीं जॉक कैलिस ने भारत के खिलाफ 16 मैचों की 28 पारियों में 72.05 की औसत से 1585 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 201 रन हैं। दोनों बल्लेबाजों के रनों का अंतर देखे तो कैलिस को सचिन के रिकार्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 157 रन की जरूरत है। जोकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कैलिस आसानी से हांसिल कर सकते हैं।

    शतक: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ 25 मैच खेलते हुए सात शतक लगाए हैं वहीं कॉलिस ने भारतीय टीम के खिलाफ 16 मैचों में 6 शतक लगाए हैं। इस तरह देखें तो एक शतक लगाकर कैलिस मास्टर ब्लास्टर से बराबरी कर सकते हैें। वहीं दोनों बल्लेबाज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में पांच-पांच अर्धशतक लगाकर बराबरी पर हैं।

    50 या इससे अधिक की पारी: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों के आंकड़े को देखे तो 50 या इससे अधिक पारी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कुल बारह बार जबकि जॉक कैलिस ने 11 बार किया है। ऐसे में वह सचिन के 50 या पचास से अधिक की पारियां खेलने के रिकार्ड की भी बराबरी कर सकते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर