लय में लौटे गौतम गंभीर, जड़ा शतक
भारतीय टीम से लंबे समय बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने काउंटी मैच में अपना पहला शतक ठोक फार्म में वापसी के संकेत दिए हैं। ...और पढ़ें

ब्रिस्टल। भारतीय टीम से लंबे समय बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने काउंटी मैच में अपना पहला शतक ठोक फार्म में वापसी के संकेत दिए हैं।
पढ़ें: जब मैदान में खुले आम भिड़े गंभीर और विराट कोहली
भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एसेक्स की ओर से खेलते हुए ग्लूस्टरशर के खिलाफ दूसरी पारी में जैक माइकल बर्ग के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई। गंभीर ने 149 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद शानदार 106 रनों की पारी खेली। इससे पहले काउंटी मैच में गौतम गंभीर अपनी बल्लेबाजी का जलवा नहीं दिखा सके थे। उन्होंने पिछली चार मैचों ( 31, 21, 2 और 0 रन ) की असफलता को अब पीछे छोड़ दिया है। ़
गौरतलब है कि हामिश रदरफोर्ड की जगह एसेक्स से जुड़ने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर पर उपमहाद्वीप के बाहर मूव करती हुई गेंद का सामना करने की तकनीक पर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन उन्होंने शतक जड़ आलोचकों को करारा जवाब दिया हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।