मैदान पर ही खुलेआम भिड़े गौतम गंभीर और विराट कोहली
मैदान पर अपनी गर्मजोशी और उत्तेजक प्रतिक्रियाएं देने के लिए मशहूर भारतीय टीम के दो खिलाड़ी गौतम गंभीर और विराट कोहली गुरुवार को आपस में ही उलझ गए। आरस ...और पढ़ें

बेंगलूर। मैदान पर अपनी गर्मजोशी और उत्तेजक प्रतिक्रियाएं देने के लिए मशहूर भारतीय टीम के दो खिलाड़ी गौतम गंभीर और विराट कोहली गुरुवार को आपस में ही उलझ गए। आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान दर्शकों को उस वक्त अजीब वाकये का गवाह बनना पड़ा जब राष्ट्रीय टीम के अलावा दिल्ली की टीम में एक साथ खेलने वाले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर मैदान पर लड़ पड़े।
विराट कोहली और गौतक गंभीर को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चेतावनी दी गई और फटकार लगाई गई। मामला उस वक्त का है जब कोहली 35 रन के निजी स्कोर पर सीमा रेखा पर इयान मोर्गन के हाथों लपक लिए गए। उनके आउट होने पर कवर क्षेत्र में गंभीर सहित अन्य खिलाड़ी जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। कोहली पवेलियन लौटने के बजाए जश्न मनाते केकेआर के खिलाडि़यों की तरफ बढ़े और कोई टिप्पणी की। इतने में केकेआर के कप्तान गंभीर उग्र मुद्रा में तेजी से कोहली की तरफ बढ़े। ऐन मौके पर दिल्ली के ही एक अन्य खिलाड़ी रजत भाटिया ने गंभीर को रोकते हुए बीच बचाव किया और कोहली को वहां से हटाया। कोहली इतने अधिक नाराज थे कि डग आउट में जाकर भी काफी देर तक झल्लाते रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।