Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर आएंगे चुनाव, फिर देश से बाहर होगा आइपीएल!

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2013 03:20 PM (IST)

    अगले साल होने वाले आम चुनाव की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का सातवां संस्करण देश के बाहर खेला जा सकता है। 2009 की तरह एक बार फिर आशंका जताई जा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण न्यूज नेटवर्क, कोलकाता। अगले साल होने वाले आम चुनाव की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का सातवां संस्करण देश के बाहर खेला जा सकता है। 2009 की तरह एक बार फिर आशंका जताई जा रही है कि सरकार टूर्नामेंट में सुरक्षा मुहैया करवाने में अक्षमता जाहिर कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: गिरते रुपये के साथ भारतीय आइपीएल खिलाड़ियों को भी लगा था झटका

    गौरतलब है कि आइपीएल का दूसरा संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। लेकिन बीसीसीआइ के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से चल रहे मतभेदों की वजह से इस अफ्रीकी देश को इस बार इसकी मेजबानी मिलनी आसान नहीं। दोनों क्रिकेट बोर्ड के मतभेदों का फायदा श्रीलंका क्रिकेट को मिल सकता है, जिसने पिछले ही साल टी20 विश्व कप का सफल आयोजन किया था। हालांकि आइपीएल की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के देश से बाहर होने पर खुश नहीं होंगे क्योंकि 2009 में उन्हें भारी नुकसान हुआ था।

    (मिड-डे)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर