Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी के इस बयान ने मचाई भारतीय क्रिकेट में हलचल

    By ShivamEdited By:
    Updated: Sat, 20 Dec 2014 04:13 PM (IST)

    टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ब्रिस्बेन टेस्ट में हार के बाद आज एक ऐसा बयान दिया जिसने भारतीय क्रिकेट में अजीब सी हलचल पैदा कर दी है और एक नया विवाद बनता नजर आ रहा है। धौनी ने अपने बयान से संकेत दिया कि टीम इंडिया के

    ब्रिस्बेन। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ब्रिस्बेन टेस्ट में हार के बाद आज एक ऐसा बयान दिया जिसने भारतीय क्रिकेट में अजीब सी हलचल पैदा कर दी है और एक नया विवाद बनता नजर आ रहा है। धौनी ने अपने बयान से संकेत दिया कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है और खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी ने काफी हद तक दूसरी पारी में टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। गौरतलब है दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 224 रन ही बना सकी थी नतीजतन कंगारुओं को 128 रनों का ही लक्ष्य मिला और मेजबान टीम ने चौथे दिन ही जीत हासिल कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः क्या धौनी और टीम इंडिया ने इन चीजों पर नहीं दिया ध्यान?

    धौनी के मुताबिक शिखर धवन की चोट इस पूरी खलबली का कारण बनी थी क्योंकि अंत में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की स्थिति आई और ड्रेसिंग रूम में इसको लेकर सही तालमेल नहीं बैठ सका। धौनी ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में संवाद की कमी नजर आई कि शिखर बल्लेबाजी करने जाएं या फिर विराट। मुझे नहीं लगता हमने स्थिति को सही से संभाला। हां, हम नेट्स में जब अभ्यास कर रहे थे तो वहां पर पिच सही नहीं थी और उसको (शिखर) चोट लग गई लेकिन वहां उसके हावभाव से ऐसा नहीं लगा कि चोट इतनी गंभीर थी। हमे लगा कि वो बल्लेबाजी के लिए तैयार रहेगा। हम जब नेट्स से वापस आए तो उसका दर्द अचानक बढ़ गया और उसकी हालत बल्लेबाजी करने लायक नजर नहीं आ रही थी। मेरे हिसाब से उस समय हम विराट को सिर्फ पांच-सात मिनट का ही समय दे सके कि वो तैयार होकर बल्लेबाजी करने जाएं, शायद इस स्थिति से ड्रेसिंग रूम में खलबली मची और फिर हम मैच में दोबारा वापसी नहीं कर सके। मुझे लगता है कि इस चीज ने हमको बैकफुट पर कर दिया, ये एक ऐसी स्थिति थी जिसे हमे और बेहतर तरह से संभालना चाहिए था।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें