Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात भर मना जश्न, सुबह फैंस के सामने इस अंदाज में पहुंचे कंगारू

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 03:20 PM (IST)

    रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल में मात देकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की अपनी जमीन पर ये पहली विश्व कप जीत थी इसलिए जाहिर है कि जश्न भी बड़ा और शानदार ही होना था। आलम ये था कि खिलाड़ी पूरी

    मेलबर्न। रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल में मात देकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की अपनी जमीन पर ये पहली विश्व कप जीत थी इसलिए जाहिर है कि जश्न भी बड़ा और शानदार ही होना था। आलम ये था कि खिलाड़ी पूरी रात जागकर ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते रहे और सुबह मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर फैंस के साथ जब जश्न मनाने पहुंचे तो सबके आंखों पर काला चश्मा लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकॉर्ड 93,013 क्रिकेट फैंस की मैदान पर मौजूदगी के बीच रविवार को कंगारुओं ने खिताब जीता और आज उनके जश्न में शामिल होने हजारों फैंस सड़कों पर भी उतरे। कप्तान माइकल क्लार्क ने खुद बताया कि उनकी टीम रात भर जागी है और उस दौरान ली गई ड्रिंक्स का हैंगओवर खिलाड़ियों के ऊपर से अब तक उतरा नहीं है। जाहिर है इसी वजह से ढली हुई आंखों को छुपाने के लिए हर खिलाड़ी ने चश्मा लगाना बेहतर समझा। खिलाड़ियों ने फैंस को न सिर्फ ऑटोग्राफ दिए बल्कि ट्रॉफी हाथ में लेकर उनके साथ सेल्फी लेने से भी परहेज नहीं किया।

    आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें