अश्विन ने दूसरी पारी में लिए पांच विकेट, रचा नया इतिहास
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही अश्विन ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कोलंबो। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही अश्विन ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अश्विन अब टेस्ट इतिहास में श्रीलंकाई जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 16.35 की औसत और 3.19 की इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था जिन्होंने जुलाई 2008 में टेस्ट सीरीज के दौरान 16 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए जो कमाल उन्होंने अपने करियर में 12वीं बार किया है। इसके साथ ही भारत की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने के मामले में वो छठे भारतीय बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।