Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने दूसरी पारी में लिए पांच विकेट, रचा नया इतिहास

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 12:06 PM (IST)

    भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही अश्विन ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    कोलंबो। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांचवें दिन दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही अश्विन ने एक बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    अश्विन अब टेस्ट इतिहास में श्रीलंकाई जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 16.35 की औसत और 3.19 की इकॉनमी रेट से कुल 17 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था जिन्होंने जुलाई 2008 में टेस्ट सीरीज के दौरान 16 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए जो कमाल उन्होंने अपने करियर में 12वीं बार किया है। इसके साथ ही भारत की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने के मामले में वो छठे भारतीय बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें