अफगानिस्तान ने विश्वकप के लिए किया क्वालीफाई
आइसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में अफगानिस्तान ने केन्या को 7 विकेट से हराकर 2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। चैंपियनशिप में अफगानिस्तान ने 14 मैच खेले, जिसमें
नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में अफगानिस्तान ने केन्या को 7 विकेट से हराकर 2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। चैंपियनशिप में अफगानिस्तान ने 14 मैच खेले, जिसमें 9 में जीत दर्ज की। अब एशिया से वर्ल्ड कप में पांच टीमें में खेलेंगी। आयरलैंड के बाद अफगानिस्तान दूसरी टीम है जिसने 2015 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है।
पढ़ें: बीसीसीआइ की तरफ से आया कुछ ऐसा बयान कि झूम उठे सचिन के प्रशंसक
शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आइसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में हमजा होटक की घातक गेंदबाजी (3 विकेट) और मोहम्मद नबी (46 रन, 3 चौका, 2 छक्का) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने केन्या को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या ने सभी विकेट खोकर 43.3 ओवर में 93 रन बनाए। मौरिस क्यूमा (39) और राकेप पटेल (18) को छोड़ दिया जाए तो केन्या का कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 43.3 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई। वही अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी (नाबाद 46 रन), नवरोज मंगल (19) और हशमतुल्लाह सैदी (नाबाद 13 रन) की मदद से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने 20.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।