Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाह कोहली! रिकॉर्ड भी बनाया और ये 'शुभ' इत्तेफाक भी

    By ShivamEdited By:
    Updated: Sun, 15 Feb 2015 05:54 PM (IST)

    खिलाड़ी खिलाड़ी होता है, दम उसके बल्ले में नहीं उसके जज्बे में होता है.....जी हां, विराट कोहली (107 रन) बेशक पिछले कुछ मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझ ...और पढ़ें

    Hero Image

    (शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। खिलाड़ी खिलाड़ी होता है, दम उसके बल्ले में नहीं उसके जज्बे में होता है.....जी हां, विराट कोहली (107 रन) बेशक पिछले कुछ मुकाबलों में खराब फॉर्म से जूझते दिखे हों लेकिन विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर विराट ने साबित कर दिया कि अगर उन्हें अगला सचिन माना जा रहा है तो वो गलत नहीं है। विराट ने अपनी इस पारी के साथ न सिर्फ दो खास रिकॉर्ड बनाए बल्कि एक ऐसे इत्तेफाक को भी जन्म दिया जो शायद भारतीय फैंस की उम्मीदों में नई जान फूंक देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - दो खास रिकॉर्डः

    विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 126 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेलकर अपने वनडे करियर का 22वां शतक पूरा किया। अपने इस शतक के साथ वो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। यही नहीं, कोहली ने अपने इस 22वें शतक के दम पर पूर्व महान भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की भी बराबरी कर ली। गांगुली ने अपने पूरे वनडे करियर में 22 शतक जड़े थे जबकि विराट ने 151 वनडे मैचों में ये कामयाबी हासिल कर ली और अब वनडे क्रिकेट में वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में गांगुली के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। ये रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है।

    - ये कैसा इत्तेफाक?:

    युवा भारतीय टीम को देखकर कुछ आलोचकों और फैंस का मानना था कि शायद ये भारतीय टीम इस बार विश्व कप खिताब नहीं जीत सकेगी लेकिन ऐसा ही कुछ 2011 में आलोचकों का मानना था और नतीजा उसका उलट आया था। इत्तेफाक की बात ये है कि पिछले विश्व कप के पहले मैच में भी विराट कोहली ने शतक जड़कर टूर्नामेंट का आगाज किया था। उस मैच में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे जबकि इस विश्व कप में भी उपमहाद्वीप की टीम के ही खिलाफ उनका शतक आया है। दोनों ही बार कोहली के चौकों की संख्या भी 8 ही थी। फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट का शुरुआती शतक एक बार फिर टीम इंडिया के लिए शुभ साबित हो।

    आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    भारत-पाक मैच के स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें