Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन ने दी थी ये सलाह और बदल गया युवी के सोचने का अंदाज

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2015 07:29 PM (IST)

    बेशक टीम इंडिया में वापसी करना अब युवराज सिंह के लिए काफी मुश्किल हो गया हो लेकिन युवी ने संन्यास से जुड़े सभी कयासों को खारिज करते हुए साफ कर दिया ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बेशक टीम इंडिया में वापसी करना अब युवराज सिंह के लिए काफी मुश्किल हो गया हो लेकिन युवी ने संन्यास से जुड़े सभी कयासों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि जब तक उन्हें खेलने में आनंद आ रहा है, तब तक वो खेलते रहेंगे। युवी के मुताबिक पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें काफी पहले ये सलाह दी थी और वो उस पर ही कायम रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - क्या कहा था सचिन ने....:

    युवराज ने कहा, 'ये खेल को लेकर दीवानगी है। मैं पिछले साल सचिन से बातचीत कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि जाहिर तौर पर भारत के लिए खेलना सबसे अहम चीज है लेकिन अपने खेल का आनंद लेना कभी नहीं भूलना। बचपन में हम खेल का आनंद लेने के लिए खेलते थे, उस समय हमको नहीं पता था कि कभी भारत के लिए भी खेलेंगे।'

    - राष्ट्रीय टीम को सेवा देने के लिए हमेशा तैयारः

    युवी ने कहा, 'मैंने हमेशा क्रिकेट खेलना पसंद किया है और बचपन से मैं इसके पीछे दीवाना रहा हूं। इसलिए जब तक मुझे खेलने में मजा आ रहा है, तब तक मैं खेलते रहना चाहता हूं। मैं बस क्रिकेट खेलना और उसका आनंद लेना चाहता हूं। अगर मुझे फिर से भारतीय टीम से खेलने का मौका मिलता है तो मैं उसके लिए तैयार रहूंगा। ये मुकाबले (रणजी ट्रॉफी) मुझे वापसी का मौका दे सकते हैं इसलिए मैं पूरी मेहनत कर रहा हूं।'

    - टी20 विश्व कप को लेकर उम्मीदेंः

    अगले साल होने वाला विश्व कप टी20 अब करीब है। ऐसे में युवराज को अब भी उम्मीद है कि वो उस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। युवी ने कहा, 'विश्व कप, विश्व कप होता है। चाहे वो टी20 हो या फिर वनडे विश्व कप। विश्व कप में खेलना हमेशा गर्व की बात होती है। मैं अभी इतना आगे की नहीं सोच रहा हूं। मैं फिलहाल बस एक-एक मैच के बारे में सोच रहा हूं, देखूंगा कि कैसा मेरा खेल चल रहा है और मैं कहां सुधार कर सकता हूं। यही मेरा लक्ष्य है।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें