Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन ने खुलकर उड़ाया विंडीज बल्लेबाजों का मजाक, कहा कुछ ऐसा....

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 03:05 PM (IST)

    भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज वेस्टइंडीज के एक फैसले पर अपनी हैरानी जताई।

    किंग्सटन (जमैका)। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज वेस्टइंडीज के एक फैसले पर अपनी हैरानी जताई। मैच के पहले दिन शनिवार को ये फैसला वेस्टइंडीज को काफी भारी पड़ा था और सब उनके इस फैसले पर हैरान थे। अश्विन ने सीधे तौर पर न सही लेकिन वेस्टइंडीज के बैटिंग ऑर्डर का मजाक भी बना डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - क्या था वेस्टइंडीज का वो फैसला?

    दरअसल, ये फैसला था टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का। अश्विन के मुताबिक सबको पता था कि ये विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लायक नहीं था लेकिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर जब यही फैसला ले लिया तो सबको हैरानी हुई। इसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ा क्योंकि अश्विन (5/52) के 'पंजे' के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को पहले ही दिन 196 रन पर समेट दिया।

    तस्वीरें: राहुल का धमाल, विदेशी धरती पर शतक की शुरुआती हैट्रिक

    - अश्विन ने ऐसे उड़ाई खिल्ली

    अश्विन ने कहा, 'मैं चौंक गया था जब उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जैसा कि विराट कोहली ने टॉस के दौरान इस चीज का जिक्र भी किया था कि इस विकेट में काफी हरकत मौजूद है। वैसे, शायद मैं टॉस जीतता तो बल्लेबाजी ही करता लेकिन जिस तरह का उनका बैटिंग ऑर्डर है उसे देखते हुए ये काफी चौंकाने वाला फैसला था। उन्होंने शुरुआत में ही तीन विकेट गंवा दिए (7 रन पर 3 विकेट)।' खैर, मुमकिन है कि अश्विन यहां सिर्फ अपनी टीम की ताकत का बखान करते हुए वेस्टइंडीज का मनोबल कम करना चाह रहे होंगे और शब्दों का ये खेल 'मॉर्डन' क्रिकेट में नया जरिया बन चुका है।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner