हमें भारत के जवाब का इंतजार: शहरयार खान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज पर अभी भी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, 'हमें इस सीरीज को लेकर अभी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के जवाब का इंतजार है। यह साफ है
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज पर अभी भी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, 'हमें इस सीरीज को लेकर अभी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के जवाब का इंतजार है। यह साफ है कि मामला भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचा हुआ है और वह ही इस सीरीज के लिए हरी झंडी देंगे।'
खान ने हालांकि यह स्वीकारा कि सीरीज कराने के लिए समय हाथों से निकला जा रहा है। उन्होंने कहा, 'सीरीज को अच्छी तरह से करवाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन समय एक ऐसा पहलू है जिस पर भारत को अब विचार करना होगा।'
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीसीबी और बीसीसीआइ दिसंबर के मध्य में श्रीलंका में तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की एक संक्षिप्त सीरीज पर राजी हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यह सीरीज खेलने के लिए अपने बोर्ड को हरी झंडी दे दी है, लेकिन भारत सरकार ने इस पर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया है।
हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के मैचों में करारी शिकस्त मिली, ऐसे में टीम के कोच वकार यूनिस से जब भारत से मिलने वाली चुनौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे खयाल से पाकिस्तान और भारत को ज्यादा से ज्यादा मैच आपस में खेलने चाहिए। जहां तक प्रदर्शन का सवाल है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में उन्हें भी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह रोमांचक सीरीज होगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।