Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी के आलोचकों पर जमकर बरसे सुरेश रैना

    भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने वनडे कप्तान धौनी का बचाव किया है। रैना ने धौनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि धौनी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसके लिए उनको सम्मान देने चाहिए। रैना के मुताबिक अभी धौनी में काफी

    By ShivamEdited By: Updated: Thu, 25 Jun 2015 04:51 PM (IST)

    मीरपुर। भारतीय टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने वनडे कप्तान धौनी का बचाव किया है। रैना ने धौनी के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि धौनी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसके लिए उनको सम्मान देने चाहिए। रैना के मुताबिक अभी धौनी में काफी क्रिकेट बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे व अंतिम मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने रैना ने कहा, 'जो कुछ उन्होंने (धौनी) हासिल किया है, आप उनका अपमान नहीं कर सकते। उन्होंने बीसीसीआइ के लिए कितनी सारी ट्रॉफी जीती हैं। इसके साथ ही वो एक अच्छे और इमानदार इन्सान भी हैं। सिर्फ एक सीरीज उन्हें खराब नहीं बना सकती। वो एक बेहतरीन लीडर हैं। ड्रेसिंग रूम में उनसे सब प्यार करते हैं। अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है इसलिए थोड़ा इंतजार कीजिए।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    रैना ने कहा, 'सिर्फ एक सीरीज हारने से आप एक खराब टीम नहीं हो जाते। मुझे लगता है इसका श्रेय एमएस (धौनी) को जाता है जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए हमें ये जीत दिलाई है। हमने वनडे में बहुत अच्छा किया है और इसीलिए रैंकिंग में नंबर दो पर हैं।' रैना ने सीरीज के अंतिम मैच में 21 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली और तीन विकेट भी लिए जबकि कप्तान धौनी ने शानदार अर्धशतक जड़ा जिसके दम पर टीम इंडिया 317 के विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें