Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका को संगकारा के दौर से अब आगे बढ़ना होगाः मैथ्यूज

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2015 09:20 PM (IST)

    न्यूजीलैंड के खिलाफ 122 रनों से मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का कहना है कि अब समय आ गया है जब श्रीलंकाई टीम कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे पूर्व दिग्गजों के बारे में बातें न करते हुए इन दिग्गजों के दौर से बाहर आ जाए।

    डुनेडिन। न्यूजीलैंड के खिलाफ 122 रनों से मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का कहना है कि अब समय आ गया है जब श्रीलंकाई टीम कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे पूर्व दिग्गजों के बारे में बातें न करते हुए इन दिग्गजों के दौर से बाहर आ जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथ्यूज ने अपनी नई युवा टीम को फटकार तो लगाई ही लेकिन साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया। मैथ्यूज ने कहा, 'उन्होंने (श्रीलंकाई टीम) हौसले का परिचय दिया है। वे हार मानने को तैयार नहीं थे जबकि एक खिलाड़ी अपने करियर का पहला मैच खेल रहा था और बाकी के खिलाड़ी अपने करियर का दूसरा या तीसरा मुकाबला ही खेल रहे थे। ड्रेसिंग रूम में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस सोचने का अंदाज थोड़ा बदलना होगा। हमने हमेशा जयवर्धने और संगकारा के टीम में अब मौजूद न होने के बारे में चर्चा की। अब वो इतिहास बन चुका है और हमको आगे बढ़ना होगा, रन बनाने होंगे।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें