Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हो रही हैं भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की उम्मीदेंः शहरयार

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2015 09:46 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक छोटी सीरीज के जरिए क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने की उम्मीदें अब खत्म होती जा रही हैं। शहरयार के मुताबिक अब इस बड़ी सीरीज को आयोजित करने के लिए बहुत कम समय

    कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख शहरयार खान ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक छोटी सीरीज के जरिए क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने की उम्मीदें अब खत्म होती जा रही हैं। शहरयार के मुताबिक अब इस बड़ी सीरीज को आयोजित करने के लिए बहुत कम समय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरयार खान ने आज संकेत दिए कि भारत की विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज के पाकिस्तान दौरे से सीरीज के दोबारा शुरू करने में कोई मदद नहीं मिली है। जिसका मतलब साफ है कि श्रीलंका में भी अब इस सीरीज के होने के आसार न के बराबर ही हैं। शहरयार ने कहा, 'हम खेलना चाहते थे लेकिन भारत ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया। अब सीरीज आयोजित करने का समय नहीं बाकी है और हमारे पास वैसे भी समय नहीं है। हम आगे की कानूनी रणनीति इस पर चर्चा व सलाह लेने के बाद तय करेंगे।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    गौरतलब है कि फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को समझौता ज्ञापन के हिसाब से 2015 से 2023 के बीच छह सीरीज खेलनी हैं, जिसमें चार की मेजबानी पाकिस्तान करेगा लेकिन इसकी शुरुआत होती नजर नहीं आ रही है। दोनों देशों के बीच 2007 में आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी लेकिन 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े और तब से अब तक क्रिकेट में भी संबंध बिगड़ते चले गए। हालांकि पाकिस्तान ने 2012 में एक छोटी वनडे सीरीज के लिए भारत दौरा जरूर किया था। फिलहाल दोबारा खेल के जरिए रिश्ते सुधरने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें