आमेर को टीम में शामिल करने के मुद्दे पर मैं खिलाड़ियों से बात करूंगाः शहरयार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने आज कहा कि वो पाकिस्तान टीम के उन सीनियर खिलाड़ियों से बात करेंगे जिन्होंने मोहम्मद आमेर के राष्ट्रीय ट्रेनिंग सत्र में शामिल होने से इस सत्र का विरोध किया है। बाएं हाथ के पेसर मुहम्मद आमेर स्पॉट फिक्सिंग मामले में सजा
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने आज कहा कि वो पाकिस्तान टीम के उन सीनियर खिलाड़ियों से बात करेंगे जिन्होंने मोहम्मद आमेर के राष्ट्रीय ट्रेनिंग सत्र में शामिल होने से इस सत्र का विरोध किया है। बाएं हाथ के पेसर मुहम्मद आमेर स्पॉट फिक्सिंग मामले में सजा काटने के बाद राष्ट्रीय टीम में लौटने की दहलीज पर खड़े हैं।
शहरयार खान ने कहा, 'मैंने आमेर के मुद्दे पर पहले ही कुछ खिलाड़ियों से बातचीत की है और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की है। मैं हफीज और अजहर से फिर बात करूंगा और इस मामले को सुलझाऊंगा।' गौरतलब है कि गुरुवार को वनडे कप्तान अजहर अली और सीनियर खिलाड़ी हफीज ने कहा था कि वे उस कैंप में हिस्सा नहीं लेंगे जिसका हिस्सा आमेर होंगे। हालांकि अजहर ने ये भी कहा था कि वो इस मुद्दे पर सिर्फ पीसीबी प्रमुख से ही बात करना चाहेंगे। खबरों के मुताबिक हफीज और अजहर ट्रेनिंग सत्र के लिए सुबह पहुंचे और अपनी-अपनी ट्रेनिंग करके कैंप से रवाना हो गए। उन्होंने मुख्य कोच वकार युनिस को भी अपनी इस समस्या से रूबरू करा दिया है। ये कैंप जनवरी में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिहाज से लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।