मुझे इंटरव्यू के लिए नहीं मिला कोई आमंत्रण नहीं मिलाः संदीप पाटिल
एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में आज चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल ने खुलासा किया कि उन्हें कोच पद के इंटरव्यू का आमंंत्रण नहीं मिला।
नई दिल्ली। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में आज भारतीय क्रिकेट की चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल ने खुलासा किया कि टीम इंडिया के कोच पद के लिए हो रहे इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया ही नहीं गया। पाटिल ने आज साफ किया कि बीसीसीआइ या बोर्ड की सलाहकार समिति द्वारा उन्हें इसके लिए कोई आमंत्रण नहीं भेजा गया। गौरतलब है कि कोच पद की दौड़ में संदीप पाटिल का नाम भी नहीं था लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके नाम को नजरअंदाज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः कोच पद की दौड़ में ये तीन नाम चल रहे हैं सबसे आगे
पाटिल ने कहा, 'नहीं, मुझे कोई आमंत्रण नहीं मिला।' आज सलाहकार समिति के सदस्य व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पुष्टि की थी कि आज होने वाले इंटरव्यू आखिरी दौर के इंटरव्यू हैं। इससे ये साफ हो जाता है कि पाटिल के नाम को किनारे कर दिया गया। जब पाटिल से ये पूछा गया कि क्या बीसीसीआइ द्वारा उन्हें इस बारे में सूचित किया गया या फिर उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया गया, तो इस पर पाटिल ने कहा, 'इस मामले में भी मुझे कोई खबर नहीं है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।