Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कायम रखेंगे नंबर एक रैंकिंग : विराट

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 11:25 AM (IST)

    टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद कोहली ने कहा, 'हमारा लक्ष्य लगातार अच्छी क्रिकेट खेलना है। रैंकिंग में नंबर एक बनना और शीर्ष से हटना हमारे हाथ में नहीं है,

    कोलकाता। टीम इंडिया के आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने से उत्साहित कप्तान विराट कोहली ने लंबे घरेलू सत्र को देखते हुए शीर्ष रैंकिंग को कायम रखने की उम्मीद जताई है। कोलकाता टेस्ट में न्यूजीलैंड को मात देकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद कोहली ने कहा, 'हमारा लक्ष्य लगातार अच्छी क्रिकेट खेलना है। रैंकिंग में नंबर एक बनना और शीर्ष से हटना हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन इस लंबे सत्र में मुझे लगता है कि यह हमारे नियंत्रण में है। भारत को इस सत्र में कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट ने कोलकाता टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की तारीफ करते हुए कहा, 'साहा ने बेहतरीन खेल दिखाया। वह अभी देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और टेस्ट क्रिकेट में शानदार भूमिका निभा रहे हैं। वेस्टइंडीज में शतक बनाने से निसंदेह उनका मनोबल बढ़ा है। साहा, भुवनेश्वर और शमी ने आखिर में जो योगदान दिया, वे रन भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुए। मुझे खुशी है कि रोहित ने शानदार पारी खेली और दबाव को अच्छी तरह से झेला।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner