Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं ये चाल तो नहीं, गौतम गंभीर को आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खिलाने की

    By sanjay savernEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 04:51 PM (IST)

    कोलकाता टेस्ट में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद क्रिकेट फैंस को लगा था कि शायद अगले टेस्ट में गंभीर को मौका मिल सकता है मगर एक बार फिर से उनके खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है।

    नई दिल्ली, संजय सावर्ण। कोलकाता टेस्ट में शिखर धवन के चोटिल होने के बाद क्रिकेट फैंस को लगा था कि शायद अगले टेस्ट में गंभीर को मौका मिल सकता है मगर एक बार फिर से उनके खेलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है। चोटिल धवन की जगह टीम में अब करुण नायर को शामिल किया गया है और अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि दोनों में से किसी एक को अगले टेस्ट में मौका मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शायद विराट नहीं भूले उस टकराव को

    वर्ष 2013 आइपीएल के दौरान गंभीर और विराट के बीच हुए टकराव को शायद विराट अब तक नहीं भूले हैं। दोनों के बीच तब जमकर गाली गलौच हुई थी और मामला हाथापाई तक आ गया था। कोलकाता टेस्ट में विराट ने टीम में इन फॉर्म गंभीर की जगह शिखर धवन को शामिल किया और धवन ने कैसी पारी खेली ये सबने देखा। ऐसे में इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि टीम में करुण नायर के आने के बाद विराट शायद गंभीर की जगह उन्हें इंदौर टेस्ट में मौका दें।

    करुण को टीम में शामिल करना कितना सही

    भारतीय टेस्ट टीम में इस वक्त ओपनर के तौर पर मुरली विजय और गौतम गंभीर मौजूद हैं। धवन अगर चोटिल हैं तो उनकी जगह गंभीर को मौका दिया जा सकता है। गंभीर अभी कमाल की फॉर्म में भी हैं साथ ही उनके पास अनुभव की भी कोई कमी नहीं है। अगर गंभीर को आखिरी टेस्ट मैच में मौका दे दिया जाएगा तो हो सकता है कि वो टेस्ट मैचों में अनुभवहीन खिलाड़ी करुण नायर से अच्छा प्रदर्शन करें।

    ऐसे तो खत्म ही हो जाएगा गंभीर का करियर

    गौतम गंभीर को दो वर्ष के बाद टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट तो वो मिस कर ही चुके हैं साथ ही आखिरी टेस्ट में वो खेलेंगे ये नहीं इस पर सस्पेंस है। अब अगर वो खेलेंगे नहीं तो प्रदर्शन क्या खाक करेंगे। उनकी उम्र भी अब 34 वर्ष हो गई है। ऐसे में अगर ऐसा ही रहा तो उनका क्रिकेट करियर जल्द ही खत्म हो जाएगा।

    एक मौका तो बनता है यार

    गंभीर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बूते टेस्ट टीम में वापसी की है। ऐसे में इस इन फॉर्म और अनुभवी बल्लेबाज को एक मौका देना तो बनता है। कोलकाता टेस्ट में कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज सहवाग ने भी गंभीर की काफी तारीफ की थी और कहा था कि वो कमाल के बल्लेबाज हैं और दोनों ने काफी दिनों तक टेस्ट में भारत के लिए ओपन किया था।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner