Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमोशनल हुए सचिन, पुराने दिनों को याद करते हुए जताई ये इच्छा

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 07:23 PM (IST)

    भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक कार्यक्रम के दौरान अपने बचपन को याद करते हुए भावुक नजर आए।

    लंदन। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक कार्यक्रम के दौरान अपने बचपन को याद करते हुए भावुक नजर आए। उन्होंने इस दौरान न सिर्फ अपने पुराने दिनों को याद किया बल्कि अपनी एक खास इच्छा भी जताई।

    - नहीं थे इतने पैसे लेकिन देखा था एक सपना

    सचिन तेंदुलकर ने उन दिनों को याद किया जब पैसों की तंगी की वजह से उनके पास उनकी पसंद का बल्ला नहीं होता था लेकिन उन्होंने फिर भी सपना देखना नहीं छोड़ा। सचिन ने कहा, 'मेरा करियर तब शुरू हुआ था जब मैंने 1983 में कपिल देव को विश्व कप ट्रॉफी उठाते देखा था। वहीं से मैंने अपने सपने का पीछा करना शुरू किया और शुरुआती कदम बढ़ाए। ऐसा नहीं था कि पहले ही दिन से मेरे पास शानदार बल्ला मौजूद था।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - जताई ये इच्छा

    सचिन ने कहा, 'मुझे इसका बखूूबी अंदाजा है कि कैसा अनुभव होता है जब जेब में पर्याप्त पैसा नहीं होता और आपको आपकी पसंद वाला बल्ला ही चाहिए होता है। मैं ऐसे ही गरीब बच्चों की मदद करना चाहता हूं। बहुत से ऐसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर होते हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं होते और राज्य क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं क्योंकि उनके पास जरूर साधन जुटाने के पैसे नहीं होते। मैं जाकर उनकी मदद करना चाहता हूं।' सचिन के मुताबिक वो उन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की मदद को स्पॉन्सर करेंगे जो पैसों की तंगी के कारण क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें