Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चीज को लेकर निराश हैं रोहित शर्मा, खुलकर रखी दिल की बात

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए हुई सीरीज में 441 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले रोहित शर्मा को दुख है कि उनकी टीम महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके कारण उसे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

    By ShivamEdited By: Updated: Mon, 25 Jan 2016 03:28 PM (IST)

    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए हुई सीरीज में 441 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले रोहित शर्मा को दुख है कि उनकी टीम महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके कारण उसे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने बीसीसीआइ.टीवी से कहा, 'हमने कई चीजें अच्छी की, लेकिन हमने छोटे-छोटे लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह थोड़ा निराशाजनक है। यदि हमने उन मौकों का फायदा उठाया होता तो परिणाम पूरी तरह से विपरीत होता। यह सुनकर अच्छा लगता है कि मैंने सर्वाधिक रन बनाए लेकिन 1-4 के परिणाम की हमने उम्मीद नहीं की थी।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    निजी तौर रोहित को खुशी है कि उनके लिए सीरीज अच्छी रही क्योंकि इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, 'इस सीरीज से पहले मैं मैंने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। मैं यहां खेला था और विकेटों की प्रकृति जानता हूं। मैंने सरल रणनीति अपनाई, बेसिक्स पर ध्यान देकर परिणाम हासिल करना। हमने आखिरी मैच जीता और टी-20 सीरीज से पहले यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत है।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें