इस भारतीय धुरंधर ने कहा 'आग का जवाब आग से देंगे'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज में दोनों टीमों की कड़ी प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर नजर आएगी और भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि ...और पढ़ें

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी-20 सीरीज में दोनों टीमों की कड़ी प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर नजर आएगी और भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि यह सीरीज 'आग का जवाब आग से देने' की तरह होगी।
रोहित ने 'बीसीसीआइ टीवी' से कहा, 'दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए जी जान लगा देंगी।' दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आसान जीत के बाद रोहित का मानना है कि पांच दिवसीय प्रारूप से एक दिवसीय प्रारूप में आना मुश्किल नहीं होगा।
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए दो प्रारूपों के बीच सामंजस्य बैठाना लय से जुड़ा है। पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर हम लंबे समय से प्रारूप बदल रहे हैं और अब हम इसके आदी हो गए हैं। यह सिर्फ सही मानसिकता के साथ उतरना है। यह समझना बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे मजबूत और कमजोर पक्ष क्या हैं और इसके अनुसार तैयार होनी चाहिए। किसी भी प्रारूप में तैयारी अहम है।'
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे को याद करते हुए कहा, 'हमने यहां जो पिछली सीरीज (2014 में) खेली थी वह काफी करीबी रही थी। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हमने अंत तक संघर्ष किया। हमने अच्छा और सकारात्मक क्रिकेट खेला और इस बार भी हम ऐसा ही करना चाहते हैं।' 2008 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले रोहित इसके बाद दो बार और यहां आ चुके हैं और पिछली बार वह 2015 विश्व कप के लिए यहां आए थे।
भारतीय टीम दौरे की शुरुआत से काफी समय पहले यहां आ गई है। रोहित ने कहा, 'पहले वनडे से पहले हमें तैयारी के लिए लगभग एक हफ्ते का समय मिला है। हमें पता है कि पर्थ के हालात में क्या उम्मीद की जा सकती है। मैं अतीत में यहां खेल चुका हूं। मैं लय में आने की कोशिश करूंगा। मैं अपने बेसिक्स सही रखूंगा। मैं कुछ नया करने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि मेरे लिए क्या चीज काम कर रही है। यह रोमांचक स्थल है और पिच से मिलने वाले उछाल को देखते हुए अच्छे शॉट पर काफी रन बनाए जा सकते हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।