Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े मैच सबका सर्वश्रेष्ठ बाहर लाते हैंः रोहित

    By ShivamEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2015 05:24 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी इस मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि बड़े मैचों में खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निखर कर सामने आता है और इस मैच में टीम इंडिया

    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम और उसके खिलाड़ी इस मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि बड़े मैचों में खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निखर कर सामने आता है और इस मैच में टीम इंडिया ही प्रबल दावेदार होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने कहा, 'मैं ऐसा (टीम इंडिया प्रबल दावेदार) इसलिए सोचता हूं क्योंकि अब तक हमने सभी बड़े मैच खेले हैं। 2011 की चैंपियंस ट्रॉफी भी इसमें शामिल है। ऐसे में बड़े मैचों में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है। हां, इसलिए हम इस मैच के लिए उत्सुक हैं और उम्मीद है ये एक रोमांचक मुकाबला होगा। हम एक दूसरे की सफलता का आनंद लेंगे, चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। कल सबसे अहम होगा अच्छी शुरुआत करना।'

    - रोज दोहरा शतक नहीं जड़ सकतेः

    जब रोहित से ये पूछा गया कि एक समय न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 237) ने उनके 264 रनों के रिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया था तो इस पर रोहित ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बने होते हैं लेकिन दोहरे शतक जैसी सफलताएं रोज सामने नहीं आती हैं।

    आइसीसी क्रिकेट विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner