Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी क्षमता से नहीं खेली है मुंबई: पोंटिंग

    By ShivamEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 10:12 PM (IST)

    मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को कहा कि आइपीएल-9 में अब तक उनकी टीम अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेली है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम पूरे 40 ओवरों के दौरान उच्च स्तर का प्रदर्शन करती है तो वो जोरदार वापसी कर सकती

    मुंबई, प्रेट्र। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को कहा कि आइपीएल-9 में अब तक उनकी टीम अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेली है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम पूरे 40 ओवरों के दौरान उच्च स्तर का प्रदर्शन करती है तो वो जोरदार वापसी कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को चार मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है। पोंटिंग के अनुसार यह इसलिए हुआ, क्योंकि उनकी टीम पूरे 40 ओवरों तक अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सकी। बेंगलूर के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पोंटिंग ने कहा, 'टूर्नामेंट में अब तक हमारे पास मैच जीतने के मौके थे। हमें लड़कर मैचों में वापसी करनी चाहिए थी, लेकिन हमारे एक या दो ओवर खराब रहे या कैच छूटे, जिसने लय बिगड़ गयी। हम 40 ओवरों तक अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सके।'

    क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    उन्होंने कहा, 'हमने सभी मैचों में संभवत: 30 ओवरों तक अच्छा क्रिकेट खेला। यह काफी नहीं था। हमें अगर अगला मैच जीतना है तो हमें लगातार ओर लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन करना होगा।' पोंटिंग ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज अब तक एक इकाई के रूप में नहीं खेले हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता का काफी अभाव रहा।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें