उस नजारे को देखकर रो पड़े थे साथी खिलाड़ीः पीटरसन
काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान सर्रे टीम के रोरी बर्न्स और मोएसिस हेनरीक्स के बीच हुई भीषण टक्कर ने सबका दिल दहला दिया था। ऐसे में जाहिर है कि टीम के साथी खिलाड़ियों पर क्या बीती होगी जिन्होंने अपनी आंखों के सामने वो पूरा नजारा देखा। सर्रे टीम में शामिल
लंदन। काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान सर्रे टीम के रोरी बर्न्स और मोएसिस हेनरीक्स के बीच हुई भीषण टक्कर ने सबका दिल दहला दिया था। ऐसे में जाहिर है कि टीम के साथी खिलाड़ियों पर क्या बीती होगी जिन्होंने अपनी आंखों के सामने वो पूरा नजारा देखा। सर्रे टीम में शामिल इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि उस हादसे के बाद ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी रो पड़ा था।
गौरतलब है कि मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त रोरी बर्न्स और मोएसिस हेनरीक्स के बीच कैच लेने के प्रयास में भीषण टक्कर हुई थी जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था और मैच को वहीं पर खत्म कर दिया गया था। बर्न्स के चेहरे पर कुछ चोटें आईं जबकि हेनरीक्स का जबड़ा तीन जगह से टूटने की खबर आई। पीटरसन ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'मैं किनारे पर खड़ा था और वहां से उनके टकराने का मुझे पहले ही अंदेशा हो रहा था। मैं यही सोच रहा था कि कम से कम दोनों में एक खिलाड़ी तो कॉल (कैच का दावा) करके दौड़े लेकिन तब तक वो भीषण टक्कर हो गई।'
ये भी पढ़ेंः भीषण टक्कर के बाद इन खिलाड़ियों ने ऐसे दिखाया जज्बा
पीटरसन ने बताया कि जब दोनों खिलाड़ी मैदान पर गिर गए और कुछ देर तक नहीं हिले तो हमारे खिलाड़ी चिंता में पड़ गए थे। जब तक चेयरमैन ने ड्रेसिंग रूम में आकर ये नहीं कहा कि दोनों खिलाड़ी ठीक हो जाएंगे तब तक किसी खिलाड़ी को राहत नहीं मिली थी। सबकी आंखें नम थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।